Yamunanagar News : मेहंदी में रीना, रंगोली में ज्योति, फैंसी ड्रेस में सुखविन्द्र रही अव्वल

0
97
Reena was the winner in Mehndi, Jyoti in Rangoli and Sukhwinder in Fancy Dress
नृत्य करके खुशी मनाती हुई महिलाएं
(Yamunanagar News) साढौरा। तीज के अवसर पर गलौड़ी गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में मेंहदी, रंगोली व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में गांव की महिलाओं व युवतियों ने भागीदारी की। आंगनवाड़ी वर्कर अमरीन खातुन ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में रीना ने पहला, रजनीश ने दूसरा तथा लता ने तीसरा स्थान पाया। रंगोली सजाने में ज्योति ने पहला, सरोज ने दूसरा तथा बलविन्द्र ने तीसरा स्थान पाया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सुखविन्द्र ने पहला, बबली ने दूसरा तथा किरण ने तीसरा स्थान पाया। अमरीन खातुन ने महिलाओं को तीज के त्यौहार का महत्व बताते हुए इसे हर्षोल्लास से मनाने को कहा।महिलाओं ने तीज के गीत गाकर व झूला-झूलकर तीज के त्योहार का आनंद उठाया। इस दौरान विजय कौर, संजू रानी, रजनीश, सरोज, सुखविन्दर, किरण, लता, कोमल व ज्योति मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बालकुंज में बच्चों संग मनाया तीज त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : दिवांशी कांबोज बनी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओवर ऑल टॉपर