Yamunanagar News : मतगणना को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर काउंटिंग टीमों का हुआ रेंडमाइजेशन : डीसी पार्थ गुप्ता

0
69
मतगणना को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर काउंटिंग टीमों का हुआ रेंडमाइजेशन : डीसी पार्थ गुप्ता
मतगणना को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर काउंटिंग टीमों का हुआ रेंडमाइजेशन : डीसी पार्थ गुप्ता
  • नगर पालिका रादौर की मतगणना 12 मार्च को सुबह 8 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी

(Yamunanagar News) जगाधरी। नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी व नगर पालिका रादौर के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात जिला के प्रशासन द्वारा 12 मार्च को आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के अध्यक्षता में मतगणना को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए काउंटिंग टीमों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस मौके पर नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोनू राम, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीआईओ विनय गुलाटी, नायब तहसीलदार चुनाव गुलशन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम की मतगणना 12 मार्च को आईटीआई यमुनानगर मेें सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी की मतगणना 12 मार्च को आईटीआई यमुनानगर में प्रात: 8 बजे शुरू होगी। मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाई गई है और नगर निगम की मतगणना 22 राउंड में पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका रादौर की मतगणना 12 मार्च को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रादौर में प्रात:8 बजे शुरू होगी। मतगणना के लिए 7 टेबल लगाई गई है और नगर पालिका की मतगणना 4 राउंड में पूरी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन