Yamunanagar News : महावीर क्लब रादौर की ओर से रामलीला का आयोजन

0
92
Ramlila organized by Mahavir Club Radaur
रादौर में आयोजित रामलीला में प्रस्तुति देते कलाकार

(Yamunanagar News) रादौर। श्री महावीर क्लब रादौर की ओर से शहर के कॉलेज रोड पर रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। मंगलवार की रात को गांव में आयोजित रामलीला में अंगद संवाद दृश्य का मंचन किया गया। प्रधान जोगी नामदेव के नेतृत्व में आयोजित रामलीला में अंगद संवाद के दृश्य में दिखाया गया कि हनुमान जी लंका दहन करके श्री राम के पास पहुंचते है।

हनुमान जी रावण के साथ हुई पूरी घटना को बताते है। श्री राम तैरते पत्थरों के पुल की मदद से लंका पहुंच जाते है। रावण को जब राम के लंका पहुंचने का समाचार गुप्तचरों से मिलता है। तब रावण अपने मंत्रियों के साथ बैठक करते है कि क्या किया जाये। रावण का भाई विभीषण रावण को समझाता है कि ये सब गलत है।

सीता माता को श्रीराम के पास छोड आये। रावण विभिषण की बातो से क्रोधित होकर लंका से निकाल देता है। विभीषण श्री राम की शरण में चले जाते है। राम रावण को एक अवसर देने की बात कहकर अंगद को शांतिदूत के रूप में लंका भेज देते है। लंका में अंगद व रावण के बीच तीखा संवाद होता है।

उसके बाद दृश्य में अंगद अपना पैर रावण की सभा में जमा कर कहते है कि जो भी इस सभा में उसके जमे हुए पैर को उखाड़ देगा, वह स्वयं ही श्रीराम की ओर से सर्मपण कर देंगे। परंतु सभा मे कोई भी उसके पांव को उखाडऩा तो दूर हिला तक नहीं पाता। उसके बाद रावण अंगद के पांव को उठाने के लिए झुकता है तो अंगद स्वयं ही पीछे हट जाता है और कहता है कि मेरे नहीं श्रीराम के पांव में गिरना। श्रीराम के शरण में जाओ जिससे तुम्हारा उद्धार होगा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी