(Yamunanagar News) जगाधरी। जेल में परिरुद्ध रहने के कारण कोई भी बंदी मौलिक अधिकारों से वंचित ना रहे और जेल में बन्द होने पर उनके अन्दर अपराध बोध की भावना को कम किया जा सके तथा परिवार की दूरी के कारण पैदा हुई निराशा, कुंठा व तनाव को दूर करने तथा जेल में अच्छे से रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाने के उद्देश्य से मोहम्मद अकील, (भा.पु.से.) महानिदेशक कारागार हरियाणा द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अधीक्षक जेल विशाल छिब्बर ने अवगत करवाया कि महानिदेशक कारागार हरियाणा के उपरोक्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिला जेल यमुनानगर पर रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया और सुबह 8 बजे से ही जेल में बन्दियों को राखी बंधवाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जो सायं लगभग 5 बजे तक जारी रहेगा और कोई भी भाई-बहन जेल में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाने से वंचित ना रह सके इस बात का विशेष ध्यान रखा गया। जेल प्रशासन द्वारा बंदियों हेतु राखियां, लड्डू व बेसन की बर्फी की मिठाई, रक्षा सूत्र व तिलक आदि का प्रबन्ध किया गया।
जेल सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा भी उपरोक्त व्यवस्था में सराहनीय सहयोग दिया गया। जिन महिला बंदियों के भाई किसी कारणवश राखी बन्धवाने जेल पर नहीं आ सके, उन महिला बन्दनियों से जेल अधीक्षक व अन्य स्टाफ ने राखी बन्धवाई। उपरोक्त निर्देशों की अनुपालना में जेल में परिरुद्ध सभी बन्दियों को भोजन में विशेष मिठाई के रूप में सरकार द्वारा निर्धारित खीर भी वितरित की गई। इस अवसर पर मुलाकात एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया गया और सी.सी.टी.वी. की सर्विलांस एवं जेल सुरक्षा की कड़ी निगरानी में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया और बन्दियों व उनके परिजनों को मिठाईयां खिलाकर उनकी कलाईयों पर राखियां बन्धवाई गई। जेल की सुरक्षा व्यवस्था अच्छे से सुदृढ़ बनाए रखने हेतू जेल/जिला पुलिस सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई तथा कड़ी निगरानी रखी गई। जेल पर लगभग 2000 महिला व पुरूष मुलाकातियों द्वारा अपने बन्दी भाईयों व बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया और अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधकर व मस्तक पर तिलक करके ईश्वर से मंगल कामना की गई। इस अवसर पर अधीक्षक जेल विशाल छिब्बर, उपाधीक्षक जेल (प्रशासन) भूपेन्द्र सिंह, उपाधीक्षक जेल (सुरक्षा) वरूण कुमार व उपाधीक्षक जेल (उद्योग) भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।