Yamunanagar News : मॉडल टाउन में दुकानों पर छापेमारी, पॉलिथीन मिलने पर निगम ने दो दुकानदारों के काटे चालान

0
149
मॉडल टाउन में दुकानों पर छापेमारी, पॉलिथीन मिलने पर निगम ने दो दुकानदारों के काटे चालान
मॉडल टाउन में दुकानों पर छापेमारी, पॉलिथीन मिलने पर निगम ने दो दुकानदारों के काटे चालान

(Yamunanagar News) यमुनानगर। सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर मंगलवार को नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने जोन एक के मॉडल टाउन में कई दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो दुकानदारों के पास से काफी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की गई। टीम द्वारा दोनों दुकानदारों के मौके पर चालान किए गए और उनसे लगभग साढ़े चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व निगम की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, 4500 रुपये जुर्माना भी वसूला

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगम के जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। मंगलवार को जोन एक के वार्ड आठ के मॉडल टाउन में एसआई अमित कंबोज व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई गौरव के नेतृत्व में गठित टीम ने मॉडल टाउन बाजार में छापेमारी की। टीम में एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज व होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।

टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एक-एक कर टीम ने कई दुकानों की जांच की। इस दौरान बेकरी व दूध डेयरी की दुकानों से पॉलिथीन बरामद की गई। निगम द्वारा इन दोनों दुकानदारों के चालान किए गए। दुकानदारों से निगम अधिकारियों ने 4500 रुपये जुर्माना राशि वसूली। एसआई अमित कांबोज ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2020 से सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन, प्लास्टिक के चम्मच, डोने, गिलास, आइसक्रीम की स्टिक, प्लेट, कप, कांटे, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, थर्माकोल का सजावटी सामान, पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे समेत 19 प्लास्टिक आइटम के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई इन्हें बेचता है तो उसके खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है। निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी