Yamunanagar News : शहीद दिनेश गुर्जर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दौड़ प्रतियोगिता

0
85
शहीद दिनेश गुर्जर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दौड़ प्रतियोगिता
शहीद दिनेश गुर्जर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दौड़ प्रतियोगिता

(Yamunanagar News) साढौरा। शहीद दिनेश गुर्जर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गांव झंडा में शनिवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में सलोनी ने पहला स्थान पाया। जबकि दीक्षा ने दूसरा, लखविन्द्र ने तीसरा, मुस्कान ने चौथा तथा रिशु ने पांचवा स्थान पाया। लडक़ों की 1600 मीटर दौड़ में सलीम ने पहला, ऋषभ ने दूसरा, ललित ने तीसरा, कार्तिक ने चौथा तथा गोरिल ने पांचवा स्थान पाया। अंडर 16 लडक़ों की 400 मीटर दौड़ में अभिनव ने पहला, अतुल ने दूसरा, कृष्णा ने तीसरा, हरप्रित ने चौथा तथा यतिन ने पांचवा स्थान पाया। लंबी कूद में अजय ने पहला, जश्नप्रीत ने दूसरा तथा साहिल ने तीसरा स्थान पाया।

लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में सलोनी अव्वल रही

जिला परिषद अंबाला के चेयरमैन राजेश लाडी व जिला परिषद के पूर्व सदस्य संदीप गुर्ज्जर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। राजेश लाडी ने शहीद दिनेश गुर्जर के जन्म दिवस पर दौड़ पर प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। इस तरह से शहीद की स्मृति चिरस्थाई होने के अलावा खेलों के प्रति युवाओं के रुझान में बढ़ौतरी होती है। टूर्नामेंट के आयोजकों सरपंच प्रतिनिधि बिंद्र, सरपंच जसपाल असगरपुर, रवि झंडा, मांगा ठसका तथा मिंटू ठसका ने बताया कि लगातार 6वीं बार आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में झंडा के कोच सतीश व टोडरपुर के कोच नैब सिंह का योगदान रहा। इस दौरान रोहित, मास्टर बलबीर, नरेश व असगरपुर के सरपंच जसपाल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स