Yamunanagar News : जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पीटीएम का आयोजन

0
79
PTM organized in JMIT Engineering College
शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते अभिभावक।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में सभी विद्यार्थीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन अभिभावकों में सभी छात्रों के चहुमुखी विकास के प्रति सजगता को लेकर किया गया।

संस्थान की अपने छात्रों के बहुमुखी विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में 335 अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभिभावकों द्वारा संस्थान के विभागों में छात्रों के लिए उपलब्ध विभिन्न आधारभूत एवं नवीन तकनीकों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने संस्थान स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों में अपने लगातार सहयोग को आगे भी जारी रखने की बात कही।

विभाग के प्राध्यापकों द्वारा सभी अभिभावकों से छात्रों की वास्तविक प्रगति पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर अभिभावकों ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए छात्रों के विकास का श्रेय संस्थान की कार्यशैली एवं उच्च स्तरीय मानकों को दिया। अभिभावकों द्वारा संस्थान द्वारा नियमित और कमजोर विद्यार्थीयों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं एवं अन्य प्रयासों की भी जमकर सराहना की।

संस्थान के निर्देशक डॉ एसके गर्ग ने अभिभावकों से संस्थान द्वारा छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए किए जा रहे प्रयत्नों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों के कैरियर को लेकर अभिभावकों की सजगता की जमकर प्रशंसा की। डॉ एसके गर्ग ने कहा कि छात्रों का कक्षाओं में उपस्थिति के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे क्लब एक्टिविटी, विभिन्न तरह के खेल, एनएसएस, एनसीसी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पूरी ऊर्जा के साथ सक्रिय होना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर विभागो के अध्यक्ष और इंचार्ज ने भी छात्रों की प्रगति रिपोर्ट पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ यू पी सिंह द्वारा तैयार की गई और इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी प्राध्यापकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ सविता, डॉ विकास भारद्वाज, डॉ मोनिका, मिस आशिमा, प्राची सेठ, रीनम, संवेदना, डॉ गगनदीप, दीपिका आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत