(Yamunanagar News) यमुनानगर। चालू वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने के अंतिम तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को नगर निगम के तीनों कार्यालय खुले रहे। तीनों दिन कार्यालयों के नागरिक सुविधा केंद्रों पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने वालों का तांता लगा रहा। अंतिम दिन यानी 31 मार्च को टैक्स जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाने पड़े। जिसके चलते वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह में लगभग तीन करोड़ 35 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया गया। वित्त वर्ष में लगभग 15 करोड़ 52 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स निगम के खाते में जमा हुआ।
अंतिम तीन दिन प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने को लगी निगम कार्यालयों में भीड़, निगम ने लगाए अतिरिक्त काउंटर
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अधिक से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए अनेक प्रयास किए गए। एक लाख प्रॉपर्टी टैक्स से अधिक के बकाएदारों की संपत्ति सील कर टैक्स वसूला गया। वहीं, निगम कर्मियों द्वारा बकाएदारों को फोन कर टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त निगम द्वारा 50 हजार से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के प्रॉपर्टी मालिकों को भी फोन कर टैक्स जमा कराने का आह्वान किया गया। जिसके चलते नगर निगम के पास 31 मार्च शाम पांच बजे तक लगभग 15 करोड़ 52 लाख रुपये के करीब संपत्ति कर जमा हुआ।
हालांकि रात 12 बजे तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ। शनिवार, रविवार और सोमवार को ईद के अवकाश के दिन भी तीनों निगम कार्यालयों के नागरिक सुविधा केंद्र खुले रहे। 18 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज के बिना 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि थी। इसलिए लोग टैक्स जमा कराने निगम के तीनों कार्यालयों में आए। शनिवार को निगम कार्यालयों में लगभग 77.72 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया गया। रविवार को करीब 33 लाख रुपये और सोमवार को शाम पांच बजे तक 70.80 लाख रुपये टैक्स जमा किया गया।
अंतिम सप्ताह में लगभग तीन करोड़ 35 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स निगम के पास जमा हुआ। वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो लगभग 15 करोड़ 51 लाख रुपये निगम के पास प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ। एक अप्रैल से 18 प्रतिशत ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि संपत्ति कर नगर निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत है। इससे शहर के विकास कार्य व नगर निगम अन्य खर्चे होते है। प्रॉपर्टी मालिकों से अपील है कि वह समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें