(Yamunanagar News) यमुनानगर। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2024 के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत महाराजा अग्रसेन चौक नजदीक रेलवे स्टेशन से शोभा यात्रा निकाली गई और इस शोभा यात्रा को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा की शुरुआत मंत्रो उच्चारण के साथ की गई और महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक, प्यारा चौक से होती हुई नेहरू पार्क, माडल टाऊन के रास्ते मुख्य कार्यक्रम स्थल दशहरा ग्राऊंड में सम्पन्न हुई जहां पर जिला के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत व श्रीमद्भागवत गीता जी को श्रद्धा पूर्वक रिसीव किया व गीता जी को नमन किया।
हजारों श्रद्धालुओं ने लिया शोभा यात्रा में भाग
शोभायात्रा में श्रीमद्भगवत गीता ग्रंथ की भव्य यात्रा में पालकी रखी गई, इस झांकी में विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के माध्यम से जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता व सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया। झांकियों में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की झांकी व जीओ गीता की ओर से नीरू चौहान का नगर कीर्तन, स्वास्थ्य विभाग की झांकी, जिला परियोजना समन्वयक/सर्व शिक्षा अभियान, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हैफेड, जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नगर कीर्तन, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, जिला एमएसएमई केन्द्र, गुरू नानक खालसा कॉलेज, शनि धाम संस्थान की झांकी, सुरूचि कैमिकल इंडस्ट्रीज बैण्ड के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शोभा यात्रा की कि शुरूआत
शोभा यात्रा को शुरू करते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि समाज में जन-जन तक गीता जी का संदेश पहुंचाना आज समय की जरूरत है। गीता जी हमें फल की चिंता किए बिना कर्म करने का संदेश देती है। जब व्यक्ति गीता के संदेश का मर्म समझ लेता है तब उसे जीवन में किसी से भय नहीं रहता है। निष्काम कर्म करने वाले व्यक्ति को निश्चित ही ऐच्छिक फल की प्राप्ति होती है।
महाराजा अग्रसैन चौंक से की शोभा यात्रा की शुरुआत
गीता जी में भगवान श्रीकृष्ण ने यही संदेश दिया है कि जो व्यक्ति केवल फल की चिंता करता है और कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण नहीं कर पाता है उसे कर्म का पूरा फल नहीं मिल पाता है। इस अवसर पर सीटीएम पीयूष गुप्ता, भाजपा महामंत्री कृष्ण सिंगला, समाजसेवी राजन बजाज, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के प्रधान जितेन्द्र गुप्ता, संरक्षक बी.बी बंसल, नीरू चौहान, नीरज कालड़ा,जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, आयुष विभाग से डॉ. सुनील काम्बोज, डॉ. शिव कुमार, सीडीपीओज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महानुभाव, अन्य अधिकारी व अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर के बाजारों में अब रात को होगा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन