Yamunanagar News : शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही समाधान : जसपाल सिंह

0
96
शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही समाधान : जसपाल सिंह
शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही समाधान : जसपाल सिंह

(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एसडीएम कार्यालय तथा बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र व बुढ़ापा पेंशन से संबंधित शिकायतें आई जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अनुकरणीय पहल हैं। समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर जनता को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

समाधान शिविर में बिलासपुर के नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, साढ़ौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा