Yamunanagar News : शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान-जसपाल सिंह गिल

0
123
शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान-जसपाल सिंह गिल
शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान-जसपाल सिंह गिल

(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र व बुढ़ापा पेंशन आदि से संबंधित 3 शिकायतें आईं जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

समाधान शिविर में नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, पशुपालन विभाग के एसडीओ सतबीर सिंह, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से एसडीओ राजकुमार सैनी, महिला बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी रेणु वाला, लिपिक मनकीत, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से विनोद कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  Refurbished Laptop पर बड़ी छूट

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने ली दिशा की बैठक