Yamunanagar News : शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान : जसपाल सिंह गिल

0
94
शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान : जसपाल सिंह गिल
शिविर में आ रही समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान : जसपाल सिंह गिल

(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र व बुढ़ापा पेंशन आदि से संबंधित 4 शिकायतें आईं जिनमें से 3 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और एक शिकायत संबंधित विभाग को समाधान के लिए भेजी गई।

समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर में बिलासपुर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान, नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, सढ़ौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला यमुनानगर में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख पार : राजेश सपरा