Yamunanagar News : मुकंदलाल नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल कॉलेज में 32 वर्षो की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत

0
184
Principal of Mukandlal National College retired after 32 years of service

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में कार्यरत प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक कॉलेज में 32 वर्षो की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गए है। सेवानिवृत्त प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में स्टाफ सदस्यों, रोटरी क्लब के सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों व रोटरी क्लब के सदस्यों की ओर से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रो. एनपी धवन, प्रो. सुनील गर्ग, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. प्रदीप महाजन, डॉ. महेंद्र सिंह आदि ने कहा कि प्रिंसिपल डॉ. दीपक कौशिक ने कॉलेज के उत्थान के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किये। जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

रोटरी क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी व प्रधान निर्मल सिंह ने कहा कि डॉ. दीपक कौशिक ने 32 वर्षो तक कॉलेज में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यो का बेहतर ढंग से निर्वाह किया। उन्होंने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर डॉ. एससी सैनी, प्रधान निर्मल सिंह, देवीदयाल अरोड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, हरजीत सिंह, मलखान सिंह, संदीप सढुरा, कर्ण चानना, भारत माटिया, प्रताप चोपड़ा, मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि