Yamunanagar News : प्रिंसिपल बालकृष्ण को रोटरी क्लब की ओर से लाइफ टाईम अचीवमेंट आवार्ड

0
184
Principal Balakrishna receives Life Time Achievement Award from Rotary Club
शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रिंसिपल बालकृष्ण को सम्मानित करते रोटरी क्लब के सदस्य।
(Yamunanagar News) रादौर। शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 56 वर्षो से अपना योगदान देने वाले मुकंदलाल सीनियर सेंकेडरी स्कूल रादौर से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल बालकृष्ण को रोटरी क्लब की ओर से लाइफ टाईम अचीवमेंट आवार्ड से सम्मानित किया गया है। शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि भीम सिंह राठी, इंदू जिंदल, चेयरपर्सन ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज व स्कूल के प्रिंसिपल ईश मेहता ने उन्हें स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल ईश मेहता ने कहा कि प्रिंसिपल बालकृष्ण ने 56 वर्षो तक मुकंदलाल स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान की है। उन्होंने 23 जून 1968 को गणित अध्यापक के तौर पर स्कूल में अपनी सेवाएं देना शुरू किया था। 1997 में वह स्कूल में लैक्चरार नियुक्त हुए।
इसके उपरांत 2003 में वह प्रिंसिपल नियुक्त हुए। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया योगदान सराहनीय रहा है। जो सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम कर रहे है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल बालकृष्ण ने कहा कि रोटरी क्लब की ओर से उन्हें जो मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए वह क्लब के आभारी है। रोटरी क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर इंदू जिंदल, चेयरपर्सन ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रधान निर्मल सिंह बैंडी, प्रिंसिपल ईश मेहता, सचिव देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी, वूमैनस रोटरी क्लब प्रधान पूजा माटिया, लक्ष्मी चोपड़ा, मंजू रानी, साक्षी पुरूथी, रानी सैनी, सुमन शर्मा, कंचन अरोड़ा, डॉ. नेहा यादव, अंजू गुंबर, गीतिका जौहर, चारू सिंगला, दीप्ति चौहान, ज्योति वर्मा, डॉ. सुदेश बंसल, मलखान सिंह सढुरा, सुनील माटिया, मोहनलाल अरोड़ा, भारत माटिया, राजीव आर्य सन्नी, कर्ण चानना, मास्टर रविंद्र शर्मा, हरजीत सिंह, मोहित गर्ग, ब्रह्मप्रकाश टंडन आदि मौजूद रहे।