(Yamunanagar News) यमुनानगर। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे हैं जहां वह बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे इसके लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह गांवों में व शहर में जाकर महिलाओं को निमंत्रण दे रहे हैं ।

10 दिसंबर तक सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाया हुआ है

उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर की पानीपत बीमा सखी योजना रैली में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों महिलाएं जाएंगी ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है । पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि बीमा सखी योजना लाखों महिलाओं की जिंदगी को बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित होगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश संगठन ने 10 दिसंबर तक सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत भाजपा का जो प्राथमिक सदस्य अपने रेफरल कोड के माध्यम से 50 सदस्यों को भाजपा से जोड़ेगा वह पार्टी का सक्रिय सदस्य माना जाएगा और नमो ऐप के माध्यम से उसकी ऑनलाइन रसीद मिलेगी, सभी भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बनाने की ओर तेजी से कार्य करें ।

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 43 हजार से ज्यादा प्राथमिक सदस्य व 200 से ज्यादा भाजपा के सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं व अभियान अभी आगे भी जारी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री