Yamunanagar News : पिछली सरकारों ने जगाधरी की जनता के साथ किया सौतेला व्यवहार : दर्शन लाल खेड़ा 

0
218
Previous governments treated the people of Jagadhari step-motherly: Darshan Lal Kheda
(Yamunanagar News) जगाधरी। जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गाँव लेदा ख़ास और गनौला में बहुजन समाज पार्टी ने जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। जगाधरी विधानसभा से बसपा-इनेलो गठबंधन प्रत्याशी दर्शन लाल खेड़ा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में क्षेत्र की जनता खून के आंसू रो रही है। इस सरकार में अफसरशाही इतनी बढ़ गयी है कि आमजन को अपनी समस्याओं के निदान के लिए सरकारी दफ्तरों की ठोकरे खानी पड़ती और उसके बाद भी कोई काम नहीं होता। और इससे पहले प्रदेश में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही है। कांग्रेस सरकार ने भी जगाधरी की जनता के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकारों के कार्यकाल को देख चुकी है और इस बार जनता इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इनेलो-बसपा पार्टी हमेशा से ही किसान, शोषित, वंचित और कमेरे वर्ग की पार्टी है, जो आमजन की दुख-तकलीफ और जरूरतों को अच्छे से जानती है। मौके पर ग्रामीणों ने दर्शन खेड़ा का जोरदार स्वागत किया और उन्हें अपना सहयोग व समर्थन देने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर ब्रह्मपाल, डॉ. रामकुमार, नानक चंद, सतपाल सिंह, जोरा सिंह, रामेश्वर दास, श्रवण कुमार, संजीव कुमार, जस्सी व अन्य उपस्थित रहे।