(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कार्यालय में बुधवार को प्रेस क्लब यमुनानगर की ओर से डीआईपीआरओ डॉ. सुनील कुमार बसताड़ा के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. बसताड़ा ने सभी पत्रकारों का आभार जताया, इस दौरान वह भावुक भी हो गए। कार्यक्रम में पत्रकारों ने डॉ. बसताड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभव कार्यक्रम में सांझा किए।
उन्होंने कहा कि उनको जिले में लगभग 3 साल कार्य करने का मौका मिला है। इस दौरान सभी पत्रकारों ने उनका खूब सहयोग किया है। उनके बीच की वो यादे अपने साथ लेकर जा रहे है। उन्होंने अपना कार्यकाल पत्रकारिता से ही शुरू किया था, 7 साल तक वह देश के प्रतिष्ठ अखबार में काम करते रहे और आज भी उनके दिल में पत्रकार ही बसा है। उन्होंने हमेशा पत्रकारों के हितों में प्रशासन व सरकार को सुझाव दिए है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है जिसे करते हुए समाज सेवा व राष्टï्र सेवा की जा सकती है। हमेशा जनहित व राष्ट्रहित के मुद्दों को महत्वता देनी चाहिए। निष्पक्ष व निर्भीक होकर पत्रकारिता करनी चाहिए और सबसे मिलनसार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पत्रकारिता के पेशे में है वह सौभाग्यशाली लोग है उनको देश व समाज की सेवा करने का मौका मिल रहा है।
प्रेस क्लब यमुनानगर के प्रधान प्रभजीत सिंह लकी ने कहा कि डीआईपीआरओ का कार्यकाल सराहनीय रहा है हमेशा उन्होंने पत्रकारों की मदद की है उनके हितों की आवाज उठाई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी दत्ता, ओम पाहवा, नरेश उप्पल, अवतार चुघ, गुलशन कुमार, राकेश भारती, सर्वजीत बावा, तिलक भारद्वाज, प्रैस क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह उर्फ लक्की, हरीश कोहली, मोहित विज, राजकुमार, राकेश जोली, राहुल सहजवानी, संजीव चौहान, भगवान सिंह राणा, प्रमोद सैनी, रंजनी सोनी, वीना रानी, राजीव जोली, कुलवंत सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम
यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : दिवांशी कांबोज बनी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओवर ऑल टॉपर