(Yamunanagar News) यमुनानगर। वित्त वर्ष 2024-25 के नगर निगम बजट को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से सालभर का लेखा जोखा जाना और उन्हें जल्द से जल्द निगम का बजट तैयार कर उसे पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2024-25 के नगर निकाय के बजट को लेकर शहरी स्थानीय निकाय के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के आयुक्तों, सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और उन्हें बजट तैयार करने के निर्देश दिए।

नगर निगम बजट को लेकर निगमायुक्त ने ली अधिकारियों को बैठक

बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों के साथ प्रॉपर्टी टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, डेवलपमेंट चार्ज, रेंट, विज्ञापन फीस, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न आय के स्त्रोत और खर्चों पर चर्चा की। इसी तरह रादौर व साढ़ौरा नगर पालिका के सचिवों से भी बजट पर समीक्षा की और उन्हें भी अपनी अपनी नगर पालिका के बजट तैयार करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त सिन्हा ने अधिकारियों के साथ ई-ऑफिस पर भी चर्चा की। साथ ही 22 फरवरी तक ई-ऑफिस तैयार कर उसकी रिपोर्ट विभाग को भेजने के आदेश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम व दोनों नगर पालिकाओं का बजट तैयार कर उसे विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें। ताकि जल्द से जल्द बजट पास किया जा सकें। मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, सीनियर अकाउंट ऑफिसर कृष्ण जैन, अकाउंट ऑफिसर राकेश कुमार, गुलशन कुमार, तेजिंदर कौर, दिनेश, सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त मौजूद रहे।