Yamunanagar News : व्यवहार में बदलाव की करो तैयारी, स्वच्छता है हम सबकी जिम्मेवारी

0
50
व्यवहार में बदलाव की करो तैयारी, स्वच्छता है हम सबकी जिम्मेवारी
व्यवहार में बदलाव की करो तैयारी, स्वच्छता है हम सबकी जिम्मेवारी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अव्वल रैंकिंग के लिए नगर निगम द्वारा मंगलवार को शहर में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निकाली गई रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता संबंधित जागरूकता स्लोगन लिखे बैनर व तख्तियों से शहरवासियों को जागरूक किया और नारे लगाकर लोगों को अपने शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की।

निगम ने शहर में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के बैनर तले मंगलवार सुबह दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन, श्रृष्टि जन कल्याण समिति, एक सोच नई सोच संस्था व अन्य स्कूलों के विद्यार्थी व संस्थाओं के सदस्य नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हुई रैली का मार्गदर्शन अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने किया। रैली का नेतृत्व सीएसआई सुनील दत्त, सीएसआई हरजीत सिंह, एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी, श्रृष्टि जन कल्याण समिति की मीनू चसवाल व मनमोहन आदि ने किया।

नेहरू पार्क से शुरू होकर रैली नेहरू पार्क रोड से होती हुई मेला सिंह चौक, प्यारा चौक से रेलवे स्टेशन रोड से होकर निरंकारी चौक, शहीद भगत सिंह चौक से होती हुई नगर निगम कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने व्यवहार में बदलाव की करो तैयारी, स्वच्छता है हम सबकी जिम्मेवारी, रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल की नीति अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें, यमुना नदी में केमिकल युक्त सामग्री और कूडा न डाले, घर के किचन वेस्ट से खाद बनाए और रूफ गार्डनिंग अवश्य करें आदि नारे लगाकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी व संस्थाओं ने लिया भाग

अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि स्वच्छता के अभाव में अनेक बीमारियां जन्म लेती है जो हमारे लिए घातक है। स्वच्छता अपनाकर बीमारियों को दूर भगाने में सहयोग करना चाहिए। साफ सफाई का विशेष तौर ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता के बिना स्वस्थ शरीर की कल्पना नहीं की जा सकती। स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। रोजाना घर के साथ गली में भी सफाई रखनी चाहिए। साफ सफाई के अभाव में गंदगी फैलती है। हमें साफ सफाई के प्रति जागरूक होकर अपने शहर, कॉलोनी व मोहल्ले को साफ सुथरा रखना चाहिए। सफाई के लिये खुद आगे आना चाहिए। रैली के बाद सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दी गई। मौके पर स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं व अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स