हरियाणा

Yamunanagar News : जिला में विधानसभा चुनाव की तैयारियां मुक्कमल, बनाए गए 979 पोलिंग बूथ

  • आईटीआई परिसर में ट्रेनिंग के बाद रवाना हुई पार्टियां
  • बूथों पर स्थापित की जाएंगी ईवीएम मशीने, सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं का किया गया है पूरा प्रबंध, बूथों के आस-पास धारा 163 रहेगी लागू-जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार

यमुनानगर। विधानसभा आम चुनाव-2024 शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व निर्भिक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि यमुनानगर में विधानसभा चुनाव के लिए जिला में 979 पोलिंग बूथ बनाए गए है और आईटीआई में कंट्रोल रूम बनाया गया है। पोलिंग पार्टियों को आईटीआई परिसर में ट्रेनिंग देकर रवाना किया गया। शाम तक सभी बूथो पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई और सभी पार्टियों ने बूथ बनाकर ईवीएम मशीने स्थापित की।

उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं का पूरा प्रबंध किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों 07-साढौरा, 08-जगाधरी, 09-यमुनानगर तथा 10-रादौर की पोलिंग पार्टियों को चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव सामग्री देकर सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान केन्द्रों पर भेजा गया। यह पार्टियां 4 अक्तूबर को सायंकाल में ही अपने मतदान केन्द्र स्थापित करेंगी और 5 अक्तूबर को प्रात: 6 बजे मॉकपोल और प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर जो भी मतदाता लाईन में रहेंगे उन सभी के मतदाताओं की वोट डलवाए जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 07-साढौरा विधानासभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री देने का कार्य रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल की देखरेख में, 08-जगाधरी विधानसभा क्षेत्र का कार्य रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगाधरी सोनू राम की देखरेख में, 09-यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की चुनाव सामग्री देने का कार्य रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी आयुष सिन्हा की देखरेख में तथा 10-रादौर विधानसभा क्षेत्र का कार्य रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रादौर जय प्रकाश की देखरेख में आईटीआई यमुनानगर परिसर में किया गया। सभी रिटर्निंग अधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया।

उन्होंने बताया कि चारो विधानसभाओं में 3916 अधिकारी व कर्मचारी तथा 3117 पुलिस के जवानों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 8 अक्तूबर को आईटीआई यमुनानगर परिसर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला में 979 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पीठासीन व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक पीठासीन अधिकारी व एक वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी और दो पोलिंग अधिकारी तैनात किए गए है तथा धारा 163 के आदेश जारी किए गए है। इसके अलावा सभी बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं जो सीधा चुनाव आब्जर्वर को रिपोर्ट करेेंगे। उन्होंने बताया कि साढौरा विधानसभा में 15 संवेदनशील पोलिंग बूथ, जगाधरी विधानसभा में 21 संवेदनशील पोलिंग बूथ, यमुनानगर विधानसभा में 20 संवेदनशील पोलिंग बूथ, रादौर विधानसभा में 12 संवेदनशील पोलिंग बूथ है।

इवीएम में दिक्कत आने पर सैक्टर सुपरवाइजर बदलवाएंगे मशीन

सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा सुपरवाइजरों द्वारा अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके सुनिश्चित किया गया है कि सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैंप व जन सुविधाएं उपयुक्त रूप से उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 5 अक्तूबर प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। मतदान से पूर्व मॉक पोल करवाना अति आवश्यक है तथा प्रत्येक घंटे बाद प्रत्येक मतदान केन्द्र पर होने वाले पोल प्रतिशत की जानकारी भी देनी आवश्यक है। उनके साथ तकनीकी कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे ताकि यदि ईवीएम वीवीपैट मशीन में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होगी तो उसका तुरंत समाधान करेंगे अन्यथा उसके स्थान पर नई ईवीएम वीवीपैट लगाई जायेगी।

विधानसभा अनुसार ये है मतदाता

उन्होंने बताया कि विधानसभा 07-साढौरा में कुल 220596 मतदाता है जिनमें 118164 पुरुष, 102432 महिला मतदाता तथा 1234 सर्विस वोटर 259 बूथों पर मतदान करेंगे। 08-जगाधरी में कुल 233840 मतदाता जिनमें 124305 पुरुष मतदाता, 109533 महिलाए, 2 थर्ड जैंडर तथा 409 सर्विस वोटर 243 बूथों पर मतदान करेंगे। 09-यमुनानगर में कुल 243023 जिनमें 129427 पुरुष, 113595 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 246 सर्विस वोटर 242 बूथों पर मतदान करेंगे तथा 10-रादौर में 208812 कुल मतदाता हैं, 111471 पुरुष, 97340 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 537 सर्विस वोटर 235 बूथों पर मतदान करेंगे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, सीटीएम पीयूष गुप्ता, चुनाव तहसीलदार गुलशन शर्मा सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर

Amandeep Singh

Recent Posts

Donald Trump ने ग्रहण की शपथ, कई बड़े फैसलों पर किए हस्ताक्षर, अमेरिका को महान बनाने का निर्णय लिया

अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…

13 minutes ago

Haryana Board Exam: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…

31 minutes ago

Punjab Farmer Protest Update: डल्लेवाल की सेहत में हो रहा सुधार

समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…

49 minutes ago

Punjab Farmer Protest Update : डॉक्टरी सहायता के बीच डल्लेवाल का अनशन जारी

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…

59 minutes ago

Haryana News : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता आई सामने

पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…

1 hour ago