Yamunanagar News : प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेले की तैयारियां जोरों पर

0
133
Preparations for Shri Kapal Mochan-Shri Adi Badri fair are in full swing
  • श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के होंगे पूरे इंतजाम : जसपाल सिंह गिल

(Yamunanagar News) यमुनानगर। महर्षि वेदव्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल ने ऋण मोचन सरोवर, कपालमोचन सरोवर व सूरजकुंड का निरीक्षण किया व मेला की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने इस अवसर पर बताया की श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास हैं ।

मेला श्री कपाल मोचन के सफल आयोजन के लिए समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएगें।

प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी व प्रदर्शनी स्थल के बीचो बीच सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा जहां से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार गीतों, भजनों व लोक गीतों के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला में पधारे लाखों श्रद्घालुओं व यात्रियों का मनोरंजन धार्मिक गीतों व भजनों से करेंगे। इस अवसर पर बिलासपुर के डीएसपी राजेश गुलिया,तहसीलदार गौरव सब्बरवाल,नायब तहसीलदार दलजीत सिंह ,श्राइन बोर्ड के लेखा लिपिक पंकज अग्रवाल, अश्वनी धीमान लिपिक, विकास स्टोर कीपर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर