निगमायुक्त आयुष सिन्हा के आदेशानुसार उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर रूल नंबर 11 के तहत वोटर लिस्ट में आई त्रुटियों को दूर करने के लिए वोटर सूची प्रकाशित की जा चुकी है। वोटर सूची में आई त्रुटियों को दूर करने के लिए निगम के तीनों कार्यालयों में व्यवस्था की गई है। त्रुटियां ठीक कराने के लिए वोटर धारक को सूची में आई त्रुटियों के संदर्भ में दावा फार्म नंबर एक व दो और आपत्ति फार्म नंबर तीन भरकर सही प्रारूप में सत्यापित कराकर देने होंगे, ताकि जारी की गई वोटर सूची में आई त्रुटियों को दूर किया जा सके।
अपनी आपत्ति व दावा देने के लिए वार्ड एक से सात में रहने वाले वोटर धारक नगर निगम कार्यालय जगाधरी में पटवारी सुमन, वार्ड आठ से 15 तक के वोटर धारक शहीद भगत सिंह चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में पटवारी जितेंद्र और वार्ड 16 से 22 के वोटर धारक कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में पटवारी असमत से 10 जुलाई तक मिल सकता है। 10 जुलाई शाम पांच बजे के बाद कोई भी आपत्ति व दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा वोटर धारक अपने दावे व आपत्तियां सीधे रिटर्निंग अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी जगाधरी के कार्यालय में पंजीकृत डाक या कार्यालय की ई-मेल आईडी पर भी भेज सकते है।