(Yamunanagar News) जगाधरी। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक दिलवाने के लिए राजकीय आदर्श संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद और जागरूक रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतीक ने प्रथम, ऋतिका ने द्वितीय और आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कोमल, दूसरे स्थान पर राजकुमार और तीसरे स्थान पर सूरज पासवान रहे। प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद, निगम सफाई निरीक्षक अमित कांबोज व प्रदीप दहिया ने सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के बाद स्कूल से रैली निकाली गई। रैली स्कूल से शुरू होकर स्कूल रोड समेत जगाधरी के विभिन्न मार्गाें से होकर निकली। रैली में विद्यार्थियों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक को लेकर निगम ने सरकारी स्कूल में कराई प्रतियोगिताएं

कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ विजय पाल यादव के निर्देशों पर सीएसआई हरजीत सिंह और सुनील दत्त के नेतृत्व में किया गया। सफाई निरीक्षक अमित कांबोज व ब्रांड एंबेसडर ने विद्यार्थियों से अपील की कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को बेहतर रैंक दिलाने में सहयोग करें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम को तभी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिलेगी, जब सभी विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन श्रमदान देकर अपने शहर को साफ सुंदर बनाने के लिए योगदान देंगे। घर-घर जाकर नगर निगम वासियों को घर का गीला और सूखा कचरा अलग अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को देने के लिए प्रेरित करेंगे और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक करेंगे।

रैली निकाल कर विद्यार्थियों ने शहरवासियों को किया जागरूक

महिलाओं को किचन वेस्ट से खाद बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और महिलाओ को बाजार से सामान लेकर जाने के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर जाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण में स्वच्छ भारत मिशन फीडबैक साइट पर अपनी सकारात्मक फीडबैक दें। स्वच्छ भारत मिशन की साइट https://sbmurban.org/feedback में फार्म भरें। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम एसआई अमित कुमार एसआई प्रदीप कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर दीपिका कम्बोज, नीरज, रजनी शर्मा, अनिल कुमार आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स