Yamunanagar News : धूमधाम से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव

0
105
Yamunanagar News : धूमधाम से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव
श्री गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व पर बनाया गया केक

Yamunanagar News | यमुनानगर । संतपुरा गुरुद्वारा साहिब यमुनानगर में श्री गुरु नानक देव जी का गुरूपर्व रात्रि के समय बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह व कन्हैया साहिब वैल्फेयर सोसाइटी की ओर से 25 फीट केक , मिठाइयां, आइसक्रीम, दही भल्ले, कॉफी व अनेकों मिठाइयों का लंगर लगाया गया। भारी संख्या में संगत ने गुरूपर्व में भाग लिया और लंगर छका।

इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई। वहीं इस शुभ अवसर पर श्री गुरु नानक सेवा मिशन की ओर से आंखों का चैकअप कैंप भी लगाया गया और संत निश्चल सिंह वैल्फेयर सोसाइटी की ओर से लंगर परोसा गया। सरदार जगजीत सिंह ने बताया कि वह हर साल इसी तरह गुरूपर्व मनाते हैं। उन्होंने सभी संगत का गुरू घर पहुंचने पर धन्यवाद किया।

Yamunanagar News : दुकान में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत से पाया काबू