Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी

0
108
श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी
श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी

(Yamunanagar News) साढौरा। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गुरु रविदास मंदिर कच्चा किला में 11 दिनों की प्रभातफेरी निकली जा रही हैं। इसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। मंदिर सभा के प्रधान ऋषिपाल ने बताया कि संत रविदास जी की बाणी हमें समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी देती है।

उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकता और प्यार में विश्वास करना चाहिए। सतगुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव तक प्रभातफेरी का आयोजन जारी रहेगा। महासचिव अनिल नाहर ने बताया कि प्रभातफेरी सतगुरु रविदास मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मोहल्ले की सभी गलियों से होती हुई वापिस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सतगुरु जी की आरती के बाद समापन होती है। इस मौके पर वरिष्ठ उपप्रधान बाबू सिंह फौजी, अजमेर बहमनी, लाल चंद, मंदिर पुजारी चमन लाल, जगत सिंह, महिला विंग प्रधान पिंकी, हैप्पी, एकांश, पिंकीराजा, सतबीर, अरब आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स