Yamunanagar News : निर्धारित स्थान पर ही विधानसभा चुनाव संबंधित पोस्टर व जनसभा की जा सकेगी

0
130
Posters and public meetings related to the assembly elections can be put up only at the designated places
(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पोस्टर, इश्तिहार चिपकाने और जनसभाएं करने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी राजनैतिक दल केवल इन्हीं स्थानों पर ही प्रचार सामग्री चस्पा कर सकते हैं और निर्धारित स्थानों पर ही चुनाव सभाएं आयोजित की जा सकेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों के लिए चुनाव सभाएं करने के लिए फुटबाल ग्राउंड रेलवे वर्कशॉप, दशहरा ग्राऊंड, तेजली स्टेडियम के सामने, नई अनाज मंडी, राजकीय विद्यालय बुडिय़ा के नजदीक, हुड्डïा ग्राउंड सैक्टर-18 नजदीक विश्व भारतीय स्कूल, तेजली स्टेडियम, पुरानी अनाज मंडी जगाधरी, ओपी जिंदल स्टेडियम, सिटी सैंटर स्टेडियम व रेलवे वर्कशॉप ग्राउंड में चुनावी जन सभाएं आयोजित की जा सकती हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 07-सढौरा विधानसभा क्षेत्र में बस अड्डïा सरावा के पास, अनाज मंडी रसूलपुर, बस अड्डïा कोटला के पास, अनाज मंडी बिलासपुर, अनाज मंडी सुल्तानपुर, चहाड़वाला में वृद्घाश्रम के सामने, पाबनी कलां में वृद्घाश्रम के पास स्थित ग्राऊंड, रामपुर काम्बोयान में बीसी चौपाल के नजदीक, कपाल मोचन में गन्ना खरीद केन्द्र, फतेहपुर तुंबी में वृद्घाश्रम के पास, चौराही में पंचायत घर के पास, भट्टïूवाला व नत्थनपुर में ग्राम सचिवालय के सामने ग्राउंड, सरस्वती नगर में अनाज मंडी, गोलनी व सढ़ौरा खेल स्टेडियम में चुनाव संबंधी पोस्टर व इश्तिहार चस्पा किए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 08-जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अग्रसैन चौक जगाधरी, नजदीक बस अड्डïा जगाधरी, बूडिय़ा चौक जगाधरी, सैक्टर-17 एंट्री प्वाइंट नजदीक श्याम मार्बल जगाधरी, नजदीक सिविल अस्पताल जगाधरी, शिब्बू मक्खन धर्मशाला जगाधरी के बाहर, जेके मैटल जगाधरी के सामने, मानकपुर जगाधरी में तालाब के साथ, जड़ौदा गेट तालाब के नजदीक, छछरौली त्रिकोणी चौक, अनाज मंडी छछरौली, बस अडडा छछरौली के पास, देवधर बस अडडा के पास, प्रताप नगर अनाज मंडी व बस स्टैंड के पास, बुढडी गन्ना सैंटर, अरनौली बीसी चौपाल और आहलूवाला एससी चौपाल क्षेत्र में पोस्टर और इश्तिहार चस्पा किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 09-यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में इस विधानसभा क्षेत्र में नजदीक तेजली स्टेडियम, नजदीक कमानी चौक, नजदीक सरस्वती शुगर मील, बैक गेट ओपी जिंदल पार्क नजदीक यमुना ब्रिज, भाटिया बल्डिंग के सामने ग्रीन बैल्ट, नेहरू पार्क के बाहर, नेहरू पार्क वीटा बूथ के साथ, यमुनाक्लब की बाई दीवार के नजदीक नेहरू पार्क, जिम्मखाना क्लब के बाई ओर मैदान में सडक़ की ओर सैक्टर-17 के पास, आटो स्टैड रेलवे स्टेशन के पास, ग्रीन बैल्ट रेलवे वर्कशॉप के साथ, तेजली स्टेडियम के मोड़ के नजदीक स्थित बोर्ड, वर्कशॉप रोड़ आईटीआई दीवार के नजदीक, पुराना फॅायर ब्रिगेड कार्यालय हमीदा शैड के नजदीक, औद्योगिक क्षेत्र यमुनानगर में लेबर शैड के नजदीक, गांव दड़वा में नगर निगम की दुकानों पर, गांव चनैटी में तालाब के नजदीक, गांव बुडिय़ा में नगर निगम की दुकानों के ऊपर, भोजपुर में पंचायत घर के पास, हरिपुर काम्बोयान पंचायत घर के पास, खारवन में स्टेडियम व सामुदायिक केन्द्र की चारदीवारी और भगवानपुर में सामुदायिक केन्द्र की चारदीवारी पर चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि 10-रादौर विधानसभा क्षेत्र में शमशान घाट ससौली यमुनानगर में नगर निगम की दुकानों पर, ससौली में पार्क की भूमि के नजदीक, गुमथला राव सरपंच की दुकान के सामने पिलखन के पेड़ वाली गली पंचायत भूमि, अनाज मंडी जठलाना, खेड़ी लक्खा सिंह शिवम पैलेस के नजदीक रादौर रोड़ पर खाली पड़ी पंचायती भूमि, सामुदायिक केन्द्र टोपरा कलां, काम्बोज धर्मशाला रादौर की दीवार के साथ, रादौर अनाज मंडी के साथ खाली जगह, रादौर बस स्टैंड की दीवार व निर्माणाधीन पार्क की दीवार के साथ, एमएलएन कॉलेज से पावर हाऊस मार्ग, रादौर जठलाना पुल के नजदीक, पुलिस स्टेशन से गुगामांड़ी मार्ग पर, रादौर बापौली रोड़ पर खाली जगह पर, रादौर रादौरी रोड़ पर, पुरानी एस.के. रोड़ व जेएमआईटी कॉलेज के नजदीक, नामदेव चौक के पास, टेलीफोन एक्सचैंज के पास, खेड़ा मंदिर व टैक्सी स्टैंड के पास, हरनौल, बहादरपुर व जयपुर में बीसी चौपाल के पास, सभापुर में पंचायत घर व वृद्घाश्रम, खुर्दी में बीसी चौपाल व पंचायत घर के नजदीक, धौडग़ में सामुदायिक केन्द्र के नजदीक, कुंजल जाटान व रत्तनगढ़ में बीसी चौपाल व पंचायत घर के नजदीक प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है।