Yamunanagar News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में (इनटेक) द्वारा करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

0
72
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में (इनटेक) द्वारा करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में (इनटेक) द्वारा करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत ट्रस्ट इनटेक द्वारा भारतीय कला व संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेलिब्रेटिंग इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें यमुनानगर तथा जगाधरी के दस विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र, छात्राओं को भारतीय संस्कृति, धरोहर तथा तीज-त्योहारों से अवगत करवाना तथा उनके महत्व को समझाना था। सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल के आयुश, लवप्रीत, गर्विता , दीपिका पायल, कशिश, कुलवंत, हेमा, पवनीत तथा सिमरन ने भाग लिया। छात्रों ने अध्यापिका श्वेता गुप्ता तथा राजविंदर कौर के नेतृत्व में  प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने ट्रस्ट के कार्यो व प्रयासों की प्रशंसा की

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने ट्रस्ट के कार्यो व प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति तथा धरोहर से अवगत करवाने की ओर यह एक सराहनीय कदम है। भारत की प्राचीन संस्कृति उसका इतिहास तथा संस्कार अद्भुत है। हमारे देश के तीज-त्योहार जहां जीवन में खुशियां भरते है वही भाई-चारे तथा राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने में भी सहायक है।

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : संपत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू, ममीदी व खेड़ी रांगडान के संपत्ति धारकों से लिए दस्तावेज