(Yamunanagar News) रादौर। नवनियुक्त रादौर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार का अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की ओर से सोमवार को स्वागत किया गया। क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी व सचिव मास्टर देवीदयाल अरोड़ा ने नवनियुक्त थाना प्रभारी संदीप कुमार को बुके व राष्ट्रीय ध्वज भेंटकर सम्मानित किया। वहीं क्लब की ओर से थाना प्रभारी संदीप कुमार को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई।

इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने थाना प्रभारी के समक्ष शहर व क्षेत्र में पनप रहे नशे पर लगाम कसने की मांग की। वहीं शहर में स्कूलों व कॉलेजो के आसपास मंडराने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं स्कूलों के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्त्वों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बाजार में अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी। मेन बाजार में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजावी पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।

नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनो के चालान किए जायेंगे। बिना नंबर की बाइको को इंपाउंड किया जायेगा। शहर में होटलों व ढाबों पर शराब पिलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर सचिव देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी, मोहनलाल अरोड़ा, मलखान सिंह सढुरा, भारत माटिया, संदीप अग्रवाल, पंकज गोयल, मोहित गर्ग, मास्टर रविंद्र शर्मा, कर्ण चानना, ब्रह्मप्रकाश टंडन, मास्टर गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ