Yamunanagar News : पुलिस पब्लिक परिजन सभी को करना होगा बच्चों का संरक्षण : गौरव शर्मा

0
64
पुलिस पब्लिक परिजन सभी को करना होगा बच्चों का संरक्षण : गौरव शर्मा
पुलिस पब्लिक परिजन सभी को करना होगा बच्चों का संरक्षण : गौरव शर्मा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। बच्चों का संरक्षण समाज में एहम विषयों में एक है इसके लिए समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिल कर आगे आना होगा। बच्चों की सुरक्षा संरक्षण को लेकर किशोर न्याय और पोक्सो अधिनियम में सख्त प्रावधान है। बच्चों को उनके संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक होना होगा। विशेष तोर पर स्कूली बच्चों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए महिला एवं बाल विकास की जिला बाल संरक्छ्न इकाई और जिला पुलिस लगातार स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहे है। संरक्षण इकाई से गौरव शर्मा ने बताया की इसी कड़ी में थाना शहर यमुनानगर और महिला थाना में पुलिस हेल्प लाइन और चाइल्ड हेल्प लाइन के समन्वय से बच्चों के संरक्षण क्षेत्र कार्य किये जा रहे है। इसमें जनसमान्य के सहयोग की अपेक्षा रहती है।

बच्चों को हर समय सतर्क रहना चाहिए : थाना प्रभारी नरेंदर राणा 

थाना प्रभारी नरेंदर राणा ने बताया की बच्चों को हर समय सतर्क रहना चाहिए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकते है या नजदीकी थाने में सम्पर्क करें पुलिस और संरक्षण इकाई की और से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। किसी भी अनजान पर भरोसा न करे बच्चों के साथ अधिकतर अपराध सतर्कता के आभाव में होते है। परिजनों और शिक्षकों को बच्चों को इसके बारे में सचेत करना होगा। पुलिस पब्लिक और परिजनों के सहयोग से समाज में बच्चों के लिए एक संरक्षण चक्र बनाया जा सकता है इससे बच्चों के साथ अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Poco X7 और X7 Pro लॉन्च जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन