(Yamunanagar News) रादौर। रादौर उपमंडल के गांव रपौली में डेढ़ माह पहले हुई शराब के ठेके में चोरी के दो आरोपियों को खेडी लक्खा सिंह चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया।
तीन युवक ठेके की छत पाड़कर चोरी करने की नीयत से ठेके में घुसने की कोशिश
चौकी प्रभारी शमशेर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 फरवरी को गांव मिल्कीपुर जिला अयोध्या निवासी दिलीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव रापोली के शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। 22 फरवरी की रात को वह ठेका बंद करके ठेके के अंदर सो रहा था। रात्रि के समय तीन युवक ठेके की छत पाड़कर चोरी करने की नीयत से ठेके में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
जब उसने शोर मचाया तो तीनों युवक मौके से भाग गए। इस शिकायत पर एएसआई राम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गांव कांजी बांस निवासी रजत कुमार व राकेश कुमार पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मुकदमे में 23 फरवरी को आरोपी रोहित कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Splendor Plus Electric में होगी लॉन्च, देखें खास बातें