Yamunanagar News : निष्पक्ष व भयमुक्त विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस व सीआईएसएफ की ओर से शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला

0
6
Police and CISF took out a flag march
रादौर में पैदल फ्लैग मार्च निकालते सीआईएसएफ के जवान।

(Yamunanagar News) रादौर। निष्पक्ष व भयमुक्त विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को पुलिस व सीआईएसएफ की ओर से शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। सीआईएसएफ की टीम ने थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।

सीआईएसएफ के लगभग 70 जवानों के साथ शहर की मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालकर प्रशासन की ओर से लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त लोकसभा चुनावों में मतदान करने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च थाना रादौर से होता हुआ मेन बाजार, कमेटी चौक, एसके रोड, बुबका चौक, एक्सचेंज रोड, रावल चौक, कॉलेज रोड, गोगा माडी रोड से होता हुआ रादौर में समाप्त हुआ।

इस अवसर पर थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि रादौर में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। जबकि रादौर क्षेत्र के गांवोंं में वाहनों से फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को बिना किसी डर भय के मतदान करने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि रादौर विधानसभा क्षेत्र में 11 संवेदनशील व 2 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। जिनका दौराकर लोगों को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि गांव गुंदयाना में 2 बूथ अतिसंवेदनशील है। जबकि गांव टोपराकलां, बूबका में क्रमश: 2-2, भोगपुर व सिंकदरा में 1-1 व गांव घिलौर में 3 मतदान केंद्र संवेदनशील है। इन मतदान केंद्रो पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ