Yamunanagar News : पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना कारगर: डीसी

0
248
Yamunanagar News : पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना कारगर: डीसी
Yamunanagar News : पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना कारगर: डीसी

Yamunanagar News : प्रभजीत सिंह। यमुनानगर। डीसी (Deputy Commissioner) कैप्टन मनोज कुमार (Capt. Manoj Kumar) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सोलर पैनल लगाने का खर्च 1 लाख 10 हजार रुपए है, 60 हजार की राशि केंद्र सरकार द्वारा और 50 हजार की राशि हरियाणा सरकार (haryana government) द्वारा दी जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने से बिजली बिल जीरो हो जाएगा और जो अतिरिक्त बिजली बचेगी, उस बिजली को भी सरकार खरीदेगी, जिससे उनकी अतिरिक्त आय होगी।

डीसी ने बताया कि केंद्र सरकार की यह बेहतरीन योजना है जिसके द्वारा समाज की गरीब वर्ग की ऊर्जा संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों का ऊर्जा खर्च लगभग शून्य हो जाएगा।

अगर खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन सोलर पैनल द्वारा किया जाता है तो वह बिजली के खाते में जाएगा जिसका भुगतान सरकार द्वारा उक्त मकान मालिक को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के सशक्तिकरण में लाभकारी होगी। योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।

इस योजना से सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों को अपनाने में मदद मिलेगी। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लोक अदालत 29 जुलाई से 3 अगस्त तक