रादौर। गुरूकुल खरकाली के खिलाडिय़ों ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 2 सिल्वर व 6 कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. अमन पंजेटा ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में शिवम, अभिमन्यू, मनीत व आर्यन व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मानिक व निखिल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। वहीं फुटबाल के 8 खिलाड़ी सक्षम, अर्जुन, अर्नव सोही, कुश, संयम लालर, रोहित, वर्ण ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया है।  भाविक ने 50 मीटर तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। स्कूल की 14 आयु वर्ग की फुटबाल टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा व 17 आयु वर्ग की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. अमन पंजेटा ने बताया कि स्कूल के खिलाडिय़ों के जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बल पर अब उनके स्कूल के खिलाड़ी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस अवसर पर डॉ. अमन पंजेटा चेयरमैन, चौधरी रणधीर सिंह निदेशक, प्रिंसिपल आशा चौधरी, सतबीर सिंह वाइस प्रिंसिपल, अमित पंजेटा, कोच अनुज, सचिन, गौरव आदि मौजूद रहे।