(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वुमेन सेल व संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गायन प्रतियोगिता फागुन के सुर का आयोजन किया गया। वहीं वुमेन सेल व फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता हुई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, वुमेन सेल कनवीनर डॉ मीनाक्षी सैनी, संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ नीता द्विवेदी व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फागुन के सुर प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की पूजा ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की मेघांशु व बीए अंतिम वर्ष की अंशु ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान अर्जित किया।

बीए द्वितीय वर्ष की मंशु व वाणी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। मोहिनी, गुरलीन व पलक को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि टाई एंड डाई प्रतियोगिता में पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग की रमनप्रीत ने पहला, बीएससी द्वितीय वर्ष की आंचल ने दूसरा तथा बीएससी अंतिम वर्ष शायना ने तीसरा व बीएससी प्रथम वर्ष की संजली ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। खुशी आर्य व मिनाली को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि हर छात्रा में टैलेंट होता है, बशर्ते उसे पहचानने की जरूरत है। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कॉलेज उन्हें बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। गायन प्रतियोगिता के जरिए जहां छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज को प्रदर्शित किया, वहीं टाई एंड डाई प्रतियोगिता मे ंदौरान उन्होंने दुप्पटों में रंगभर कर फागुन के रंगों को महका दिया। गायन प्रतियोगिता में शालिनी छाबडा व विवेक ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा सिंदवानी व रजवंत कौर ने सहयोग दिया।

टाई एंड डाई प्रतियोगिता में छात्राओं ने दुप्पटों में भरे रंगः

वुमेन सेल व फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से आयोजित टाई एंड डाई प्रतियोगिता में छात्राओं ने दुप्पटों में रंग भरें। विभाग की प्राध्यापिका सोनिया शर्मा ने छात्राओं को टाई एंड डाई का धागे से फैबरिक को डिजाइनदार बांधकर दुप्पटे में डाई करना सिखाया। प्रतियोगिता में 33 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने सिफोन, कॉटन, रियोन फैबरिक को डाई किया। निर्णायक मंडल में कालेज एल्युमिनी प्रियंका व मुस्कान शामिल रहीं। कार्यक्रम के सफल उर्वशी, पूनम ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन