Yamunanagar News : जेएमआईटी संस्थान में कारगिल दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
135
Plantation program organized on Kargil Day at JMIT Institute
शहर के जेएमआईटी संस्थान में पौधरोपण करते विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य।
(Yamunanagar News) रादौर। शहर के जेएमआईटी संस्थान में मंगलवार को कारगिल दिवस के उपलक्ष में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें खेल विभाग और राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजीव गर्ग ने कहा कि इस दिन का भारत के इतिहास में बहुत महत्व है, क्योंकि इसी दिन 1999 को भारतीय सेना के वीर सैनिको ने विजय पाई थी।
इस उपलक्ष्य में सेना में जवानों को सम्मानित किया जाता है। जिन्होंने इस देश की सेवा में अपना सर्वस्व दे दिया साथ ही साथ प्रेम और भाईचारे का संदेश भी दिया। डॉ. उमेश सिंह एनसीसी इंचार्ज ने अपनी देखरेख में यह समारोह संपन्न करवाया। इस  पर डॉ. एलएस रीन डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. विकास जुनेजा, डॉ. ऋषि शर्मा, डॉ. विकास भारद्वाज, प्राची सेठ, डॉ. सविता, मिस गगनप्रीत, स्पोट्र्स शिक्षक गुलशन आदि ने भी पौधरोपण किया। छात्रों की ओर से कैडेट हार्दिक, परनीत कौर युक्ति आदि ने भी पौधारोपण किया। इस दिन हम अपने नौजवान सैनिक भाइयों की शहादत को याद करते हैं, जिन्होंने अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। देशभक्ति का इससे अनूठा नमूना पूरे विश्व में कहीं नहीं है। इस अवसर पर डॉ एसके गर्ग ने सभी को एक वृक्ष मां के नाम लगाने की शपथ दिलाई। सभी छात्रों ने इस अवसर पर अपने देश के सैनिकों को हमारी सीमाओं की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उनकी लंबी आयु के लिए कामना की इस उपलक्ष्य में 50 छात्रों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत