Yamunanagar News : रोटरी क्लब के तीसरे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण किया गया

0
179
Plantation in Globe Heritage International School under the campaign of Rotary Club
ग्लोब हेरिटेज स्कूल में पौधारोपण करते रोटरी क्लब के सदस्य व स्टाफ सदस्य।  

(Yamunanagar News ) रादौर। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के तीसरे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर में पौधारोपण किया गया। रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान विकास सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब ने बरसात के मौसम को देखते हुए पौधारोपण अभियान चला रखा है। जिसमें कम से कम 400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके पहले चरण की शुरुआत तहसील, खेल स्टेडियम, लाला जमना दास अग्रवाल पार्क व मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडरों से की गयी थी।

 

उसी अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत पुलिस स्टेशन में लगभग 50 पौधे लगाए गए और आज तीसरे चरण में मुख्यातिथि अंकुश गोयल की ओर से ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए गए। जिसमें विशेष रूप से अमरुद, निंबू, जामुन, आम चीकू, आडू, पपीता, नाशपती, संतरा, आलू बुखारा, आंवला व नीम शामिल हैं। पौधारोपण अभियान के कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष व समाजसेवी अंकुश गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक समिति की प्रधान रंजना गोयल द्वारा की गयी। मुख्यातिथि अंकुश गोयल ने पौधारोपण करते हुए कहा कि क्षेत्र को हरा भरा व सुन्दर बनाने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। जिससे न केवल उचित मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता होती है, बल्कि वातावरण का प्रदूषण भी कम होता है। जिससे स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है व सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने क्लब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर पर्यावरण, बच्चों की शिक्षा में सहयोग और प्रतिभा निखार जैसे कार्यक्रम करवाकर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए हर सदस्य प्रशंसा व बधाई का पात्र है। इस अवसर पर रोटरी प्रधान नरेश गर्ग, दीपक सिंघल, राजेश मिगलानी, अमित सिंघल, संजय कुमार, प्राची गोयल, सुमन शर्मा, मोनिका अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत