(Yamunanagar News) रादौर। शहर के ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को एक दिवसीय प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमैंट ड्राइव बीबीए व बीसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। ड्राइव का आयोजन संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के प्रतिनिधि बृजभूषण द्वारा किया गया। ड्राइव में सुप्रसिद्ध जर्मनी बेस्ड कंपनी कार्वी सॉल्यूशंस ने शिरकत की।
कंपनी की रोहतक ब्रांच के एच आर मैनेजर मनप्रीत सिंह एवं उनकी टीम द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न की गई। साक्षात्कार प्रक्रिया तीन चरणों में हुईं। प्रथम चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट लिया गया, द्वितीय चरण में ग्रुप डिस्कशन राऊंड कराया गया तथा तृतीय चरण में एचआर राऊंड कराया गया।
सात छात्रों द्वारा तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार किया गया। इनमें बीसीए के पाँच छात्र पायल, नैन्सी, अंशिका, जतिन, महक और बीबीए से दो छात्र शिवम व अमन सिंह को शॉर्टलिस्ट किया गया। शॉर्ट लिस्टेड छात्रों को संस्थान निदेशक डॉ आरएस शर्मा ने बधाई दी एवं भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। संस्थान चेयरमैन सीए एसके जिंदल ने विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान छात्रों को समय समय पर इस प्रकार के अवसर प्रदान करवाता रहता है, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन