(Yamunanagar News) रादौर। रोटरी क्लब की ओर से सरकारी स्कूल छोटाबांस में छात्राओं के लिए आधुनिक पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा। जिसको लेकर क्लब के प्रधान निर्मल सिंह व अन्य सदस्यों ने बुधवार को स्कूल का दौरा किया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर क्लब के सदस्यों ने टॉयलेट बनाने के लिए जगह का चुनाव किया। प्रधान निर्मल सिंह ने बताया कि छोटाबांस के अलावा एक अन्य सरकारी स्कूल में भी इसी प्रकार पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा। आधुनिक पिंक टॉयलेट बनाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य वीरेंद्र पांचाल ने कहा कि रोटरी क्लब का स्कूल के साथ लंबे समय से जुडाव है। क्लब की ओर से समय समय पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। रोटरी क्लब बेहतर समाज के निर्माण में अच्छा योगदान दे रही है। इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह, सचिव मास्टर देवीदयाल अरोड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, भारत माटिया, मलखान सिंह सढुरा, ब्रह्मप्रकाश टंडन, पंकज गोयल, अमित गुप्ता, संदीप अग्रवाल, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया