Yamunanagra News : कैरियर बनाने में पर्सनैलिटी डवलेपमेंट व संचार कौशल का अहम योगदानः ईश्वर संधु

0
80
Personality development and communication skills play an important role in building a career

(Yamunanagra News ) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पीडीपी सेल व प्लेसमेंट सेल तथा हिट्स बुल्स आई के संयुक्त तत्वावधान में पर्सनैलिटी एंड कम्यूनिकेशन स्किल्स विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें चंडीगढ ब्रांच से आए ट्रेनर ईश्वर एस संधु मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पीडीपी व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डॉ सुरिंद्र कौर की देखरेख में हुआ।

ईश्वर एस संधु ने कहा कि भीड से अलग करने में पर्सनैलिटी का अहम रोल होता है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में पर्सनैलिटी डवलेपमेंट पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। किसी भी व्यक्ति की पर्सनैलिटी के जरिए हम उसकी सामाजिक व मानसिक क्वालिटी को जान सकते है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी नॉलेज को बढाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किताबों का अध्ययन करें। जिसके पास नॉलेज का भंडार है, उसमें कभी आत्मविश्वास की कमी नहीं होती। किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। आत्मविश्वास हमें जिंदगी जीने का हौसला देता है। सभी के साथ उदार भाव रखने से एक-दूसरे के बीच संचार कौशल बढ़ता है।

छात्राओं को संचार कौशल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संचार कौशल वह क्षमता है, जिसके जरिए हम विभिन प्रकार की जानकारी देने और प्राप्त करने के लिए करते हैं। संचार मानव जीवन के लिए बुनियादी जरूरतों में से एक है। संचार कौशल के जरिए सभी को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। इसके अलावा रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करता है और सफल भी बनाता है।

प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कहा कि पर्सनैलिटी का विकास समय की डिमांड है। छात्राएं संचार कौशल में पारंगत बने व उनकी पर्सनैलिटी का विकास हो, इस लिहाज से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। डॉ. सुरिंद्र कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में परमेश कुमार, डॉ रिचा ग्रोवर, डॉ रंजना, मंजीत कौर ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी