Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम

0
82
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : एसडीएम सोनू राम

(Yamunanagar News) यमुनानगर। एसडीएम जगाधरी सोनू राम ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं को मौके पर ही निपटान करने का भरसक प्रयास रहें, यदि कोई समस्या का समाधान दस्तावेजों या अन्य जांच पर आधारित है तब भी उसका समयबद्ध होकर जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें।

एसडीएम सोनू राम ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से यमुनानगर में जिला स्तर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतों से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये उप मण्डल स्तर पर तथा नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जिलों में लगाए जा रहें समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि समाधान शिविरों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का काम कर रहे

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील है कि वह अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में आकर रखें और त्वरित समाधान पाकर इसका लाभ उठाएं। समाधान शिविर में एक शिकायत प्राप्त हुई जो संबंधित विभागों को भेज दी गई हंै। इस शिविर में ऊषा रानी निवासी वार्ड नम्बर-15, दुर्गा दास सैनी निवासी शांति कॉलोनी की बुढ़ापा पेंशन लगाई गई। पवन कुमार निवासी वार्ड नम्बर-17 की विदुर पेंशन व राजेश कुमार निवासी बुडिय़ा गेट जगाधरी की अविवाहित पेंशन लगाई गई।

इस मौके पर सीईओ जिला परषिद वीरेन्द्र सिंह ढुल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआरओ विकास सिंह, डीएसपी कवलजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार गुलशन सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स