Yamunanagar News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : नगराधीश पीयूष गुप्ता

0
102
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : नगराधीश पीयूष गुप्ता
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा है समाधान : नगराधीश पीयूष गुप्ता

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगराधीश पीयूष गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं को मौके पर ही निपटान करने का भरसक प्रयास रहें, यदि कोई समस्या का समाधान दस्तावेजों या अन्य जांच पर आधारित है तब भी उसका समयबद्ध होकर जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें।
नगराधीश ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से यमुनानगर में जिला स्तर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

जिलों में लगाए जा रहें समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग भी की जा रही

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतों से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये उप मण्डल स्तर पर तथा नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जिलों में लगाए जा रहें समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि समाधान शिविरों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील है कि वह अपनी समस्याओं को समाधान शिविर में आकर रखें और त्वरित समाधान पाकर इसका लाभ उठाएं। इस दौरान समाधान शिविर में कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई जो संबंधित विभागों को भेज दी गई हंै। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ वीरेन्द्र सिंह ढुल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीएसपी राजेश कुमार सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : समाधान शिविर प्रशासन व नागरिकों के बीच संवाद का प्रभावी माध्यमः एसडीएम संजीव कुमार