(Yamunanagar News) यमुनानगर। जहां एक ओर यातायात जागरूकता और रक्तदान की जागरूकता को लेकर प्रशासन लगा हुआ है वहीं जिले के नौजवान भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगे हैं। इसी कड़ी में मॉडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क के बाहर सडक़ किनारे युवक-युवतियों ने जागरूकता की एक श्रंखला बनाई जिसमें उन्होंने लोगों को जागरूक किया।

डिस्ट्रिक 3080 क्लब, रोट्रैक्ट यमुनानगर, रोटरी यमुनानगर, रोट्रैक्ट यमुनानगर रिवेरा, रोट्रैक्ट जीएनकेआईटीएम, रोट्रैक्ट जीएनकेसी, जीएनजी, रोट्रैक्ट डीएवी डेंटल कॉलेज की ओर से रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और हाथों में बैनर लेकर लोगों को समझाया कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए।

मॉडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क के बाहर सभी युवक युवतियों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया : प्रधान शान सचदेवा

रोट्रैक्ट यमुनानगर के प्रधान शान सचदेवा ने बताया कि मॉडल टाऊन स्थित नेहरू पार्क के बाहर सभी युवक युवतियों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जिसको लेकर श्रंखला बनाई गई, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में रक्तदान जागरूकता के बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। सचदेवा ने बताया कि वह सभी क्लब के साथ मिल कर इस प्रकार के अभियान लगातार चलाते हैं और लोगों को जागरूक करते हैं ताकि लोग रक्तदान करें क्योंकि सर्दी का मौसम है और सडक़ हादसों में लोगों की जान चली जाती है।

अधिकतर जानें रक्तदान की कमी के कारण जाती है इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी व्यक्ति की रक्त के अभाव में जान ना जाये। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने लोगों को यातायात के प्रति भी जागरूक किया है और खुद भी संकल्प लिया है कि जब भी वह चार पहिया वाहन चलायेंगे तो सीट बैल्ट जरूर लगायेंगे। यदि दो पहिया वाहन चलायेंगे तो हैल्मट का इस्तेमाल करेंगे। इस मौके पर शिवांग गोयल, गुनीत, मुस्कान चावला, वंश, अशोक, सिमरण, वाहिनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024