(Yamunanagar News) रादौर। आखिर लंबे समय के बाद प्रशासन की ओर से शहर में फायर बिग्रेड की एक गाडी की बस स्टेंड पर नियमित रूप से व्यवस्था करवा दी गई है। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व प्रशासन के अधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की ओर से कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपकर शहर में स्थाई रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद अब रादौर के लिए विशेष रूप से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी बस स्टेंड पर खड़ी कर दी गई है।

रोटरी क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी व सचिव मास्टर देवीदयाल अरोड़ा ने कहा कि शहर में नियमित रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी होने से आग लगने की घटना घटने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सुविधा ली जा सकेगी। अभी तक केवल गेहूं के सीजन में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी अस्थाई तौर पर प्रशासन की ओर से शहर में खड़ी की जाती रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित