(Yamunanagar News) यमुनानगर। महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली से पार्टी ऑब्जर्वर निकिता चतुर्वेदी ने रेस्ट हाउस जगाधरी में महिला कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। निकिता चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय राजनीति में महिलाओं की सशक्त भूमिका और उनकी राजनीतिक सहभागिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण की सोच कांग्रेस पार्टी की ही थी तभी वर्ष 2010 में तत्कालीन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने लोकसभा और विधानसभा के लिए इस महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में पास करवाया परंतु बीजेपी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम पर इस बिल को जुमले के साथ मजाक बनाकर महिलाओं का अपमान किया था। उन्हें झूठी घोषणाओं का लॉलीपॉप क्षमा कर ठगा है।
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी कांग्रेस नेता ने बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर महिला संगठन मजबूती से अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें। उन्होंने कहा कि लगातार हरियाणा में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम जनता को इससे जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुनिश्चित करेगी कि किसी की भी रोटी ना छीनी जाए। सबको रोजी रोटी मिले, मुफ्त शिक्षा और इलाज मिले, सबको समान अवसर मिलेगा क्योंकि सभी वर्गों को मजबूत करके कांग्रेस ही फिर से प्रदेश को नंबर वन बना सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में फिर से सामाजिक न्याय स्थापित करेगी ताकि गरीब का हिस्सा गरीबों के हाथ हो, युवाओं को रोजगार मिले, महंगाई पर अंकुश लगे तथा समाज के हर वर्ग की आर्थिक बदहाली दूर हो जाए। यही कांग्रेस की प्राथमिकता है।
महिला कांग्रेस जिला यमुनानगर की अध्यक्ष हरमीन कोहली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी यमुनानगर महिला कांग्रेस ने बढ़ चढ़कर मेहनत की थी और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपने संगठन को मजबूत करते हुए महिला कांग्रेस की टीम कार्य करेगी। इस मौके पर अमरजीत कौर, ज्योति, नीलम शुक्ला, राज बाला, शोभिनी शर्मा, पूनम देवी, कमलेश, लेतलेश कंबोज, प्रवीण अल्वी, सुमित्रा, श्रद्धा, सुनीता, पूजा कश्यप, रश्मा देवी, शीतल रानी, ज्योति वर्मा, कविता रानी, कोमल, रजनी, प्रिय, ऋतु आदि मौजूद रही।