(Yamunanagar News) बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या सर्वजीत कौर ने विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों में एकजुट होकर कार्य करने की भावना जागृत होती है और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं का सामना करने के लिए वे पहले से ही तैयार हो जाते हैं।
डॉ. रमेश धारीवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रतियोगिता में अल्टीमेट टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसके सदस्य करुणा, सोनाक्षी और दीपक रहे। ड्रीमर टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसके सदस्य रीमा, केशव तथा लखप्रीत सिंह रहे। इनिशिएटरस टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें सदस्य के रूप में राशि, रचना तथा निर्भय ने भाग लिया। प्राचार्या ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के करण सिंह, महक, मीनाक्षी तथा अनुकृति चौहान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित