Yamunanagar News : बाल दिवस पर चित्रकला व कविता प्रतियोगिता

0
110
बाल दिवस पर चित्रकला व कविता प्रतियोगिता
बाल दिवस पर चित्रकला व कविता प्रतियोगिता

(Yamunanagar News) साढौरा। बाल दिवस के उपलक्ष्य में एसएस पब्लिक स्कूल में कविता व चित्रकला प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम की शुरुआत शब्द पाठ से करके बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतह सिंह के बलिदान को नमन किया गया। कविता प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने साहिबजादों के शौर्य संबंधित कविताओं का पाठ किया।

वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में साहिबजादों के जीवन काल को दर्शाने वाले सटिक चित्र तैयार किए। प्रधानाचार्य डॉ. ऋतु बंसल ने छात्रों को उन वीर बालकों के समान जीवन में त्याग व साहस अपनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान चिराग पिपलानी व अजीत डांग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई