(Yamunanagar News) प्रतापनगर। पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाज के दो महान नेताओं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का आयोजन ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, प्रताप नगर, खिजराबाद में किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग उपस्थित हुए। सभा की शुरुआत दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर और मौन धारण करके की गई। इसके बाद, सभा में उपस्थित सभी ने उनके योगदान और देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह जी के आर्थिक सुधारों और स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी के नेतृत्व में हरियाणा के विकास कार्यों की सराहना की। सभा में उपस्थित सभी लोग उनके योगदान से प्रेरित हो, समाज और राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पढ़ो लिखो गुरु संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुमेर वालिया, सचिव राजीव हुसैन, शिवचरण मित्तल, रमेश अहलूवालिया, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी से मैडम गौरी, रमन, करम सिंह, आज़म खान, शमी अंसारी, प्रियांशु मित्तल, दीपक बंसल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान