(Yamunanagar News) यमुनानगर। केंद्र व राज्य सरकार का सपना है कि हर गरीब नागरिक के सिर पर पक्की छत्त हो। उसका अपना पक्का आवास हो। इस सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की हुई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 को लेकर हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन व हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिसमें निगमायुक्त आयुष सिन्हा, पीएमएवाई ब्रांच के टीपीई कमलवीर सिंह, एमआईएस कमलदीप सिंह आदि ने भाग लिया।
पीएमएवाई 2.0 को लेकर हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक में बोले निगम आयुक्त
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के जिन बीपीएल परिवारों के पास अपना आवास नहीं है, उन्हें पक्का मकान बनाने को प्लॉट व फ्लैट देने के लिए सरकार ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पोर्टल पर 13 सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे। अंतिम तिथि तक नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी एरिया के 10903 लोगों ने योजना के तहत प्लाट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसके बाद सरकार ने इन लाभार्थियों को प्लाट देने के लिए बुकिंग शुरू की थी। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर 15 फरवरी 2024 तक 3139 लाभार्थियों ने प्लाट के लिए बुकिंग कराई थी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर दिए कड़े निर्देश
प्रथम चरण में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सेक्टर 23 में नगर निगम एरिया के 1731 लाभार्थियों प्लॉट दिए गए है। इन लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत पक्के आवास बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर निगम की टीमें लाभार्थियों के पास जाकर उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज एकत्रित कर रही हैं। ताकि लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ दिया जाएगा।
अब तक निगम की टीमों द्वारा 1731 लाभार्थियों में से 1377 के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लिए गए है। इनमें से 824 के सभी दस्तावेज पूरे किए हैं। इनमें से 521 के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए है। जल्द ही लंबित पात्रों के दस्तावेज एकत्रित कर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
सेक्टर 23 के बाद अन्य सेक्टरों के प्लाटों में बनवाए जाएंगे पक्के मकान –
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने टीपीई कमलवीर सिंह, एमआईएस कमलदीप सिंह को निर्देश दिए कि सभी आवेदकों के दस्तावेज एकत्र करने में तेजी लाए। पीएमएवाई शहरी के जिन पात्रों को लाभ नहीं मिला। उन्हें जल्द से जल्द लाभ दिलाया जाएगा। पीएमएवाई 2.0 के आवेदकों के दस्तावेजों की गहनता से जांच कर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि सेक्टर 23 के बाद अन्य सेक्टर में आवंटित किए प्लाटों के लाभार्थियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत इन लाभार्थियों को प्लॉट पर पक्का आवास बनाने के लिए तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम कर्मियों द्वारा लाभार्थियों के पास जाकर उनसे आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज लिए जा रहे है। कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहें। इसलिए गंभीरता से कार्य करें।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …