Yamunanagar News : यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन

0
147
यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन
यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन

(Yamunanagar News) यमुनानगर। दी यमुनानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन बैंक के जीएम सुभाष बिश्नोई की देखरेख में आयोजित की गई बैठक में सभी निदेशकों ने भाग लिया। बैठक में 18 प्रस्ताव पेश किए गए। जिनमें से सभी प्रस्ताव पास किए गए। चेयरमैन धर्मसिंह बंचल ने बताया कि बैठक में एचकेआरएन की सरकारी योजना को स्वीकार किया गया।

बैंक में कार्यरत एचकेआरएन से संबंधित सभी कर्मचारियों की 58 वर्ष तक की नौकरी सुरक्षित किए जाने का प्रस्ताव

बैंक में कार्यरत एचकेआरएन से संबंधित सभी कर्मचारियों की 58 वर्ष तक की नौकरी सुरक्षित किए जाने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। बैठक में बैंक की वितीय स्थिति का अवलोकन किया गया। अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोडऩे की योजना पर कार्य किए जाने बारे जीएम को सराहनीय कदम उठाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर निदेशक मंदीप कंडेला, विनोद गुप्ता, राजपाल भटेहडी, कुसुम राणा, मनमोहन सिंह, अर्जुन सिंह, सतीश रोहिला, विनोद कांबोज कांजनू, रमा देवी, मुनीष साहनी स्थापना अधिकारी, सुशील शर्मा इंचार्ज एनएफएफ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर