(Yamunanagar News)यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इनक्यूबेशन एंड इंप्लाइमेंट जनरेशन सेल, इंस्टीट्युशन इनोवेशन काउंसिल व आइपीआर सेल के संयुक्त तत्वावधान में आइआइसी इंस्टीट्युशन में इनोवेशन अंबेसडर की ऑन लाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

जिमसें एमआइसी के असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर दीपेन शाहू मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम सेल इंचार्ज डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ।

दीपेन शाहू ने छात्राओं को आइआइसी की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से नवाचार की संस्कृति को बढावा दिया जाएगा।

युवा विद्यार्थियों को नए विचारों के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आइआइसी के सिद्धांतों की रूप रेखा से अवगत कराकर प्रशिक्षित टीचर्स व विद्यार्थियों को नवचार अंबेसडर के रूप में जोडकर एक सुदृढ तंत्र तैयार करना है। कार्यक्रम में विवेक नरूला ने समन्वयक की भूमिका अदा की।

कार्यक्रम संचालन में कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका एवं आइआइसी मेंबर मनिका सेठी, डॉ रिचा ग्रोवर, ममता थापर, पायल, कनिका गोयल ने सहयोग दिया।